अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, अविनाश पांडे ने स्मृति पर लगाए गंभीर आरोप
Amethi में कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर रविवार आधी रात के आसपास कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने बाहर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की और हंगामा मचाने के बाद भाग गए.
अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आया है.कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस के गौरीगंज स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी करीब 12 गाड़ियों में कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की. एक कार में आए छह लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा की छटपटाहट का परिणाम है.सिंह ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जायेगी.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने आरोप लगाया कि यह घटना पुलिस की उदासीनता का नतीजा है और वह इसके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे.गौरीगंज के पुलिस उपाधीक्षक मयंक द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | Varanasi: On vehicles vandalised outside Congress office in Gauriganj, Amethi, UP Congress in-charge Avinash Pande says, "This is a highly condemnable act. PM Modi and Smriti Irani are clearly seeing their defeat. They want to create a situation of violence in Amethi.… https://t.co/01OuPl9FOC pic.twitter.com/nAby9OfFf8
— ANI (@ANI) May 6, 2024
इस मामले पर अविनाश पांडे ने भी प्रतिक्रिया दी. यूपी प्रभारी ने कहा कि यह बेहद निंदनीय कृत्य है. पीएम मोदी और स्मृति ईरानी को अपनी हार साफ नजर आ रही है. वे अमेठी में हिंसा की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. इससे साफ पता चलता है कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.'