बलिया: यूपी के बलिया के जिला चिकित्सालय में एक तरफ जहां ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से मरीजों की मौत को लेकर नाराज तीमारदार सीएमएस के चैंबर में तोड़फोड़ और गाली गलौज तक कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिला चिकित्सालय में करोड़ो रूपये खर्च कर ट्रामा सेंटर में लगा 5 बेड का वेंटीलेटर सिर्फ मैन पावर की कमी की वजह से धूल फांक रहा है. जबकि ऑक्सीजन न मिलने की वजह से इस अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौत हो रही है. वहीं, जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर 45 प्लस के लोगों की लगी भीड़, वैक्सीन लगवाते लोग दिखाई दिए. मगर 18 प्लस वाले लोगों का कल से शुरू होने वाला वैक्सीनेशन शुरू हो पायेगा या नही अभी तक कन्फर्म नहीं है.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की माने तो ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर लगा हुआ है और वह फंक्शनल भी है, लेकिन चुकी ट्रामा सेंटर मैन पॉवर की कमी के कारण अभी आरंभ नहीं हो सका है. जब ट्रामा सेंटर आरंभ होगा तो वह भी कार्य करना शुरू कर देगा. 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है. पहली तारीख से 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगना था. इसके लिए अभी मीटिंग चल रही है. जब कन्फर्म हो जाएगा तो बताया जाएगा.
स्टाफ की कमी चलते नहीं शुरू हो सका
बलिया के जिला चिकित्सालय में बने ट्रामा सेंटर जो वर्षों पहले बन कर तैयार हो गया और उसमें 5 बेड का वेंटीलेटर भी लगा दिया गया है. मगर यहां लगा वेंटीलेटर आज भी बंद पड़ा धूल फांक रहा है. वह भी उस वक्त जब अस्पताल ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहा है. जिला अस्पताल की खस्ता हालत सिर्फ इतनी ही नहीं है. कल 1 मई से 18 साल के ऊपर के उम्र वालों के लिए शुरू होने वाला वैक्सीनेशन, यहां शुरू भी हो पायेगा या नहीं अब तक कन्फर्म नहीं हो पाया है. हालांकि, जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने वालों की जुटी भीड़ में लोग वैक्सीन लगवाते दिखाई दिए.
सीएमएस ने कहा-मैनपॉवर की कमी
वहीं सीएमएस. की माने तो ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर लगा हुआ है और वह फंक्शनल भी है, लेकिन ट्रामा सेंटर मैन पॉवर की कमी के कारण अभी आरंभ नहीं हो सका है. जब ट्रामा सेंटर आरंभ होगा तो वह भी कार्य करना शुरू कर देगा. 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है. पहली तारीख से 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगना था. इसके लिए अभी मीटिंग चल रही है, जब कन्फर्म हो जाएगा तो बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें.