प्रयागराज, एबीपी गंगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले से उत्साहित विश्व हिन्दू परिषद अब माहौल को कैश करने की तैयारियों में जुट गई है। वीएचपी ने इसके लिए संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर अपनी ताकत बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत एक से पंद्रह दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर लाखों लोगों को जोड़ने की खास मुहिम चलाई जाएगी। इस दौरान संगठन से जुड़ने वालों को हितचिंतक का नाम दिया जाएगा। हितचिंतकों के जरिये वीएचपी जहां अपनी ताकत बढ़ाएगी, वहीं कट्टरवादी इमेज से बाहर निकलकर खुद को सामाजिक समरसता बढ़ाने व देशप्रेम का संदेश देने वाले संगठन के रूप में भी पेश करेगी।
वीएचपी का मानना है कि रामलला के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से रामभक्तों में उत्साह की लहर है। वीएचपी ने राम मंदिर के लिए कई दशक तक आंदोलन चलाया था, ऐसे में अब तमाम लोगों को संगठन से जुड़ने में परहेज व गुरेज नहीं होगा। संगठन के कार्यकर्ता के तौर पर वीएचपी में शामिल होने में संकोच की आशंका के मद्देनज़र नये जुड़ने वालों को हितचिंतक का नाम दिया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह वैसी ही होगी, जैसे नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की होती है। हितचिंतक के रूप में जुड़ने वालों से बीस रूपये सदस्यता शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही उनसे एक फ़ार्म भी भराया जाएगा। हितचिंतकों को जोड़ने के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे तो साथ ही गांवों और मोहल्लों में वीएचपी की टीम लोगों से सीधे तौर पर संपर्क स्थापित कर उन्हें हितचिंतक के तौर पर जोड़ने की कोशिश करेगी।
वैसे तो हितचिंतक अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा, लेकिन ख़ास फोकस पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंहल की कर्मभूमि प्रयागराज में रहेगा। यहीं से इस अभियान की शुरुआत भी होनी है। प्रयाग महानगर में इक्यावन हज़ार और काशी प्रांत के तेरह जिलों में पांच लाख हितचिंतक जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वीएचपी के काशी प्रांत के संगठन मंत्री मुकेश कुमार के मुताबिक़ ज्यादा से ज्यादा हितचिंतकों को जोड़कर अशोक सिंहल को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वीएचपी इसके साथ प्रयाग के माघ मेले में लगने वाले अपने कैम्प में बीस और इक्कीस जनवरी को संत सम्मेलन आयोजित कर उसमे राम मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ताओं व कारसेवकों को सम्मानित भी करेगा। इस कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी न्यौता भेजा गया है।