Sadhvi Prachi News: पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई रामनवमी (Ramnavami) पर हुई हिंसा मामले में साध्वी प्राची ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ताजिये निकलवाते हैं लेकिन रामनवमी पर पत्थर बरसाए जाते हैं, इन दोनों राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. 20-25 वर्षों से वीएचपी 'घर वापसी' करवा रही है. वहीं, साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का समर्थन करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि 'साईं बाबा पीर-फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं, वो चांद मिया थे.'
वीएचपी नेत्री साध्वी प्राची ने मुस्लिम लड़कियों को भी 'घर वापसी' का ऑफर देते हुए कहा कि वे हिंदू लड़कों से शादी कर लें तो उनकी जिंदगी स्वर्ग बन जाएगी. बरेली के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'आज हनुमान जन्मोत्सव है और शोभायात्रा में शामिल होने आई हूं. मैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साईं बाबा पर दिए बयान का समर्थन करती हूं. साईं बाबा पीर फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं, वो चांद मियां थे. हिंदू भोले होते हैं.' साध्वी प्राची ने कहा आगे कहा कि ''घर वापसी' 20-25 वर्षों से हो रही थी लेकिन अब भव्य रूप से हो रही है. उन्होंने मुस्लिम लड़कियों को ऑफर दिया कि वे हिंदू लड़कों से शादी कर लें. इससे उन्हें हलाला नहीं करवाना होगा. इतना ही नहीं तीन तलाक भी नहीं होगा. 50 डिग्री तापमान में बुर्का नहीं पहनना होगा. हिंदू लड़कों से शादी करके उनकी जिंदगी स्वर्ग हो जाएगी.
हिंसा को लेकर साध्वी प्राची ने ममता बनर्जी और नीतीश कुमार पर उठाए सवाल
साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी पर हिंसा को लेकर दोनों प्रदेशों के सीएम को घेरा. उन्होंने कहा, 'हिंसा के लिए नीतीश कुमार और ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. ये एक षड्यंत्र के तहत हुआ है. ये लोग ताजिए खुद निकलवाते हैं लेकिन रामनवमी की शोभायात्रा में पत्थर बरसाए जाते हैं इसलिए दोनों राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
ये भी पढ़ें-