(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramcharitmanas Controversy: 'स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी बेटी का नाम शूर्पणखा रख लें', सपा नेता पर साध्वी प्राची का तंज
UP Politics: साध्वी प्राची ने कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य से कहती हूं कि अगर उनकी औकात है तो वह कुरान पर दो शब्द बोल कर दिखा दें. उनके खिलाफ सर तन से जुदा करने के फरमान आने लगेंगे.
UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) का बड़ा बयान सामने आया है. साध्वी प्राची ने कहा कि हो सकता है कि इनका कोई अरब राष्ट्र से लिंक जुड़ा हो मैं तो कहूंगी कि सीएम योगी इसकी जांच कराए तो सब पता चल जाएगा. साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के बारे में क्या कहूं मुझे शर्म आती है, उनकी पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं है.
इसी के साथ साध्वी प्राची ने कहा कि यह अति मुस्लिम तुष्टीकरण केवल हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना और हिंदू धर्म ग्रंथों को टारगेट करना इनकी मानसिक शक्ति का परिणाम है. मैं उनसे कहती हूं कि अगर उनकी औकात है तो वह कुरान पर दो शब्द बोल कर दिखा दें. स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सर तन से जुदा करने के फरमान आने लगेंगे और मैं कहती हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी बेटी का नाम शूर्पणखा रख लें.
अखिलेश यादव पर भी कसा तंज
वहीं अखिलेश यादव द्वारा दो महिला नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने को लेकर साध्वी प्राची ने कहा दोनों महिला नेताओं ने रामचरितमानस का समर्थन किया तो कहीं ना कहीं उन्होंने रामायण को पढ़ा है. उसे धारण किया है. साथ ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के बारे में क्या कहूं मुझे शर्म आती है, उनकी पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं है. यह लोग पोगा पंथी मानसिकता के लोग हैं और यह महिला को कभी सम्मान नहीं दे सकते.
यह भी पढ़ें:-
PM मोदी बोले- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था यूपी, अब तेजी से कर रहा तरक्की