Mandir Masjid Controversy: देश में मंदिर मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस देश में लाखों मंदिरों पर मस्जिदें बनाई गई हैं. हमने तो मुस्लिम समाज से सिर्फ मथुरा, काशी और अयोध्या ही मांगे थे. अगर मुस्लिम समाज इसके लिए मान जाता है तो हिन्दू समाज एक बार के लिए रुक सकता है. 


डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि "पूरी दुनिया जानती है कि भारत में लाखों मंदिरों को मुस्लिम आक्रमणकारियों ने हिन्दू मंदिर को तोड़ा और वहां मस्जिदें बनाईं. 1984 में भारत के संतों ने मुसलमानों को अच्छा प्रस्ताव दिया था कि आप हमें केवल तीन मथुरा, काशी और अयोध्या वापस दे दो, हम लाखों मंदिरों को भूल जाएंगे. आज जो हालात बने हैं उनके लिए मुस्लिम नेतृत्व और धर्मनिरपेक्षता का दम भरने वाले नेता ही जिम्मेदार है. 



मथुरा-काशी वापस करे मुस्लिम समाज
वीएचपी महासचिव ने आगे कहा हमने अयोध्या तो ले ली. लेकिन, कोर्ट में लड़कर ली है. अगर मुसलमान उस वक्त आगे बढ़ते और हमारे वो तीनों स्थान हमें वापस कर देते तो ये विषय ही नहीं आता. अब बाकी दो बचे हैं अगर उन दोनों को भी दे देते हैं तो मुझे लगता है कि समाज में जो जागृत वर्ग है उन्हें भी हम समझा सकेंगे कि हर जगह पर ये काम नहीं किया जा सकता है. 


सर संघचालक मोहन भागवत के बयान पर उन्होंने कहा कि सरसंघचालक ने जो कहा है वो ठीक है लेकिन, सबके लिए कहा है. यदि कहीं कोर्ट में मामला चल रहा है उसका फैसला कोर्ट को करने दीजिए. लेकिन वो सड़कों पर उतरेंगे, विरोध करेंगे, सर तन से जुदा के नारे लगाएंगे ये कौन से तरीका है न्यायपालिका के न्याय की प्रतीक्षा सबकों करनी चाहिए. 


साधु संतों के बयान पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने अपनी भावना रखी है. उनकी भावना से स्पष्ट हो जाता है कि हिन्दू समाज रुकने वाला नही है. अब भी उनके सामने समय है मथुरा काशी हमारे हवाले कर दे हिन्दू समाज सद्भाव और सौहार्द के लिए एक बार के लिए रुक सकता है.


जब नाराज मायावती को मनमोहन सिंह ने लंच पर बुलाया, एक घंटे की बातचीत में बदल गई राजनीति