'मानसिकता, जैसे बाबर की संताने..', राम मंदिर पर बयानबाजी को लेकर VHP नेता विनोद बंसल का सपा पर हमला
Ramlala Pran Pratishtha: विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि बाबर चला गया, लेकिन आज भी मानसिकता ऐसी है जैसे बाबर की संतानें हों, उन्होंने ऐसे लोगों का बाज आने की चेतावनी दी.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन को लेकर संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur rahmen Barq) ने ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर अब विवाद छिड़ गया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन राम मंदिर को उद्घाटन होगा उस दिन वो बाबरी मस्जिद के लिए अल्लाह से दुआ करेंगे. सपा सांसद के इस बयान पर अब विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (Vinod Bansal) ने बिना नाम लिया निशाना साधा और हिन्दुओं को लेकर दिए जा रहे बयानों के लिए समाजवादी पार्टी को खूब खरी खोटी सुनाई.
वीएचपी नेता विनोद बंसल ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि, हिन्दुओं का अपमान करने की वजह से ही सपा का ये हाल हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोगों की मानसिकता ऐसी है जैस वो बाबर की ही संतान हैं. विनोद बंसल ने चेतावनी दी कि वो अपनी हरकतों से बाज आएं.
समाजवादी पार्टी को सुनाई खरी-खोटी
वीएचपी नेता ने कहा, 'नाम के समाजवादी काम नमाजवादी...हिंदू, हिन्दुत्व व हिंदू मानबिन्दुओं का अपमान करना, लगता है, इन समाज कंटक लोगों के डीएनए का हिस्सा बन चुका है!! बाबर चला गया, बाबरी धूल धूसरित हो चुकी, पार्टी का धरातल रसातल में पहुंच गया किंतु फिर भी मानसिकता वही, जैसे ये बाबर की संताने हों...राम आ रहे हैं, रामद्रोह से बाज आओ और आप भी लौट आओ...'
जानें- सपा सांसद ने क्या कहा था?
दरअसल सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि अभी ऐसा काम नहीं हुआ कि इस तरह से मस्जिद को तोड़ कर या ख़त्म करके उसके बाद उसकी जगह मस्जिद ही नहीं रखी जाए बल्कि उस पर मंदिर बना दिया जाए, ये कौन सी इंसानियत है, बल्कि इंसानियत की रवायत के खिलाफ है. ताकत के बल पर हमारी मस्जिद शहीद कर दी गई और अब उस पर मंदिर बनाया जा रहा है, कोर्ट से हमारी उम्मीद के खिलाफ फैसला हुआ. मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि हमारी बाबरी मस्जिद हमें वापस मिल जाए.