Shivpal Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव द्वारा साल 1990 में कारसेवकों पर गोली चलाने के मामले को सही ठहराने के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा को इसकी सजा मिलेगी.


विहिप कार्याध्यक्ष का बयान शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी किया गया. इसमें लिखा गया- समाजवादी पार्टी के नेता बार- बार दिसंबर 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर चलाई गई गोलियों को न्याय संगत, उचित और जरूरी बता रहे हैं.


विहिप नेता ने बयान में कहा कि 34 वर्षों बाद यह बयान हिंदुओं के जख्मों को कुरेदने जैसा है. पूरा विश्व जानता है कि वह सभी कारसेवक रामभक्त शांतिपूर्ण थे, निहत्थे और राम नाम का जाप कर रहे थे.


यह सरकार द्वारा प्रायोजित हत्याकांड- आलोक
आलोक कुमार ने कहा कि बिना किसी पूर्व चेतावनी के उन पर गोलियां चलाई गई. गोली किसी भी राम भक्त के पैर पर नहीं बल्कि उनके छाती और माथे पर दागी गईं. यह सरकार द्वारा प्रायोजित हत्याकांड था.


विहिप नेता ने कहा कि अब अयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उस गोली कांड को उचित और न्याय संगत ठहराना समाजवादी पार्टी द्वारा हिन्दू समाज का अपमान करने जैसा है. हिंदू समाज लोकतांत्रिक प्रक्रिया से इसका दंड अवश्य देगा. जय श्री राम



शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में कारसेवकों पर दिया बयान
शिवपाल सिंह यादव ने कहा था किसंविधान की रक्षा करने के लिए गोली चलवाई गई कोर्ट के आदेश का पालन किया गया कोर्ट ने उसे समय कहा था कि जस की तस स्थिति रखी जाए. कार सेवकों ने जाकर वहां मस्जिद तोड़ी. सपा नेता ने कहा था कि भाजपा हमेशा झूठ बोलती है और झूठ पर राजनीति करती है.


Lok Sabha Election 2024: गठबंधन से इनकार के बाद मायावती ने बुलाई अहम बैठक, यूपी में कैंडिडेट्स पर हो सकता है फैसला