अयोध्या: रामलला के मंदिर निर्माण की तैयारियां अयोध्या में तेजी के साथ चल रही हैं. राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण का कार्य भी चल रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए धन की आवश्यकता भी होगी जिसे लेकर राम भक्तों ने अपने खजाने खोल रखे हैं. मंदिर निर्माण काफी भव्य होना है जिसके लिए धन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए संतों के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और पांच करोड़ परिवारों से राम मंदिर निर्माण के लिए धन की मांग करेंगे.
की गई है कूपन की व्यवस्था
इसके कार्य के लिए बाकायदा ट्रस्ट की तरफ से ₹10 ₹100 और ₹1000 के कूपन की व्यवस्था की गई है. ये अभियान मकर संक्रांति पर चलाया जाएगा. इस अभियान के पक्ष में राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे राम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती ने देश की जनता से निवेदन किया है कि लोग बढ़-चढ़कर कर मंदिर निर्माण में सहयोग करें, जिससे धन की कमी मंदिर निर्माण में न आए.
मंदिर निर्माण में करें सहयोग
बीजेपी के पूर्व सांसद और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संत डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रपति और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को पत्र लिखा था जिसमें ये मांग की गई थी कि मंदिर के स्वरूप को वृहद बनाया जाए. उनके पत्र को संज्ञान में लेकर मंदिर की ऊंचाई लंबाई और चौड़ाई बढ़ा दी गई. इस लिहाज से अब मंदिर निर्माण के लिए धन की आवश्यकता बढ़ गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर के मंदिर निर्माण में सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: