UP News: बीजेपी (BJP) ने रविवार को देश में हो रहे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (Vice President Election) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को अपना उम्मीदवार बनाया है. जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल हैं. लेकिन उनका उत्तर प्रदेश से पुराना कनेक्शन रहा है. दरअसल, बात देश के अठवें प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (Vishwanath Pratap Singh) और उनके बाद पीएम बने चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) के वक्त, 1989 से 1991 के बीच की है. 


राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को 1989 के चुनाव में बहुमत नहीं मिली. जिसके बाद पहले कांग्रेस में रहे और यूपी के इलाहाबाद से आने वाले विश्वनाथ प्रताप सिंह को पीएम बनाया गया. इस सरकार को बीजेपी और वामदलों का बाहर से समर्थन हासिल था. तब इस सरकार में जगदीप धनखड़ को केंद्रीय मंत्री बनाया गया. हालांकि ये सरकार एक साल से कम समय में ही गिर गई. 


UP Politics: सपा के साथ गठबंधन टूटने के सवाल पर फिर बोले ओपी राजभर, कहा- अखिलेश मना करेंगे तो देखेंगे


इस सरकार में भी रहे मंत्री
इसके बाद यूपी के बलिया से सांसद और तब समाजवादी के जाने माने चेहरा रहे चंद्रशेखर को पीएम बनाया गया. इस सरकार में भी जगदीप धनखड़ को केंद्रीय मंत्री बनाया गया. हालांकि ये सरकार भी छह महीने के करीब चल सकी. इन दोनों ही सरकारों में वर्तमान में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ कानून मंत्री रहे थे.


जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं. शनिवार को बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उन्हें एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. उनका देश का अगला उपराष्ट्रपति होना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि इसके लिए छह अगस्त हो चुनाव होना है और इसी दिन चुनाव के बाद मतगणना होगी.


ये भी पढ़ें-


UP IPS Transfer: यूपी में 10 IPS अफसरों के तबादले, सीतापुर में PTC के SP शफीफ अहमद प्रतीक्षारत