Jagdeep Dhankar in Greater Noida: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आ रहे हैं. वो दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति यहां गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में चल रहे भारत-अफ्रीकी हैकाथन कार्यक्रम का समापन करेंगे. उनके आगमन को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. जिले के 18 मार्गों को डायवर्ट किया गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 18 रास्तों पर डायवर्जन लागू है.


नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि यह डायवर्जन केवल सामान्य वाहनों के लिए है. इमरजेंसी वाहनों के लिए जिले में कोई भी डायवर्जन लागू नहीं है. अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकता हैं.


इन रास्तों को किया गया डाइवर्ट 


चिल्ला रेड लाइट/डीएनडी से मार्ग से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी जाने पर-


1- गोल चक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर जा सकेगा.


2- डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से स्टेडियम/सेक्टर-18, सेक्टर-37 होकर जा सकेगा.


3- चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-14A फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होते हुए रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर जा सकेगा.


4- गोल चक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर जायेगा.


5- रजनीगंधा चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा से सेक्टर-18, सेक्टर-37 होकर गुजरेंगे. 


6- एलिवेटेड मार्ग से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-37 होकर जा सकेगा.


7- सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-44 गोल चक्कर होकर सर्विस रोड से जायेगा. 


8- सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा.


9- जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो पॉइंट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर गुजरेगा. 


कार्यक्रम स्थल से वाया डीएनडी/चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली जाने पर-


1- परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाला यातायात अल्फा कमर्शियल गोल चक्कर/पी-3 गोलचक्कर होकर जायेंगे. 


2- आगरा से नोएडा की ओर आने वाला यातायात परी चौक/अल्फा कमर्शियल गोल चक्कर होकर अपने रास्ते को जा सकेगा.


3- सेक्टर-37 से डीएनडी/चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-37 से सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर अपने रास्ते को जा सकेगा.


4- कालिंदी से चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-37 से सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर जा सकेगा.


5- एलिवेटेड मार्ग से डीएनडी/चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक होकर जायेगा.


6- सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा.


7- रजनीगंधा से डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से गोल चक्कर चौक होते हुए चिल्ला/न्यू अशोक नगर होकर जा सकेगा.


8- डीएनडी से चिल्ला की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से गोल चक्कर चौक होते हुए न्यू अशोक नगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.


9- गोल चक्कर से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से न्यू अशोक नगर होकर जा सकेगा.


ये भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: यूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, होटल, शॉपिंग, लाउंज समेत होंगी शानदार सुविधाएं