Uttarakhand News: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ एवं बेटे के साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी कैंट हेलीपैड पहुंचे. जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इसके उपरांत उपराष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी सड़क मार्ग से कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर वापस हल्द्वानी हेलीपैड पर पहुंचे. जहां से हेलीकॉप्टर से वापस पंतनगर पहुंचकर पंतनगर विधि में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर वापस दिल्ली लौट जाएंगे.


देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ आज सुबह अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी स्थित हेलीपैड पहुंचे. जहां उनका उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एडीजी अमित सिंहा, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से रानीबाग, भीमताल,भवाली होते हुए कैंची धाम पहुंचा, जहां बाबा नीम करौली महाराज के आर्शीवाद लेने के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला हल्द्वानी हेलीपैड के लिए रवाना हो गया. 


हल्द्वानी से पंतनगर के लिए रवाना हुए उपराष्ट्रपति
हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी से पंतनगर के रवाना हो गए, जहां गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे. और इसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट से बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां से अपने सरकारी विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर नैनीताल एवं उधम सिंह नगर पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात की गई है.


उपराष्ट्रपति ने बाबा को पुष्प और शॉल की अर्पित
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ के साथ नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद लिया. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी ने बाबा नीम करौली महाराज के चरण में पुष्प और शॉल अर्पित की, मंदिर प्रशासन ने कैंची धाम मंदिर के इतिहास एवं महत्व के बारे में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को जानकारी दी. वहीं कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को बाबा नीम करौली महाराज जी का चित्र भेंट किया.


ये भी पढ़ें: लखनऊ की इस यूनिवर्सिटी में मोबाइल से पत्रकारिता सीखेंगे छात्र, विश्वविद्यालय ने सिलेबस में किया शामिल