Jagdeep Dhankhar Visits Kedarnath Badrinath: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdish Dhankhar) आज शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे. जहां उन्होंने बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में दर्शन पूजन किया और भगवान का आशीर्वाद लिया. उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं. उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान वो लगातार उपराष्ट्रपति के साथ नजर आए और पूजा में शामिल हुए. 


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सुबह बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा के दर्शन किए. उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक व जलाभिषेक किया और की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की. इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह भी उनके साथ रहे और उन्होंने केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी. 


वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे केदारनाथ
उपराष्ट्रपति आज सुबह करीब 9:15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपेड़ पर पहुंचे. जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया. 


केदारनाथ धाम में की पूजा अर्चना
मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया. साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र बाघंबर ओढ़ा कर उनका सम्मान किया. जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर पत्नी के साथ बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक व जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की और देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की. उपराष्ट्रपति ने करीब 30 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये.



इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है यहां के व्यंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाला है. उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की. 


UP Politics: 'जब रामभक्तों को गोलियों से भूना तब..', सलमान खुर्शीद के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार