Uttarakhand News: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के किए दर्शन
Kedarnath Dham News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सहित भगवान केदारनाथ के भी दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. केदारनाथपुरी के ‘वीआईपी हेलीपैड’ पर उतरने के बाद उन्होंने केदार घाटी की जानकारी ली.
![Uttarakhand News: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के किए दर्शन Vice President Jagdeep Dhankhar Uttarakhand Tour with his Wife Visit Badrinath and Kedarnath Dham Uttarakhand News: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के किए दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/2d7660d3662cff4527f747d5433a020d1698414838334487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jagdeep Dhankhar Visit Badrinath and Kedarnath Dham: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शुक्रवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए तथा देश की एकता,अखंडता और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की. उपराष्ट्रपति अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वायुसेना के विशेष विमान से बदरीनाथ में सेना के हैलीपैड पर उतरे जहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया.
वहां से उपराष्ट्रपति बदरीनाथ मंदिर पहुंचे जहां करीब 25 मिनट तक उन्होंने भगवान बदरी विशाल की विशेष पूजा की. बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी एवं अन्य तीर्थपुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत उनकी पूजा संपन्न कराई और प्रसाद स्वरूप उन्हें बदरी तुलसी माला, बदरी प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किए.
इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवा निवृत्त) गुरमीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. मंदिर परिसर में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने उपराष्ट्रपति को भोजपत्र पर अंकित बदरी विशाल की आरती, स्मृति चिह्न एवं स्थानीय उत्पादों की टोकरी भेंट की. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उपराष्ट्रपति का फूल मालाओं से स्वागत किया .
भू-बैकुंठ धाम की अलौकिक सुंदरता देख उपराष्ट्रपति अभिभूत दिखे. मंदिर से निकलते समय उन्होंने हाथ हिलाकर बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया. इस दौरान, धनखड़ ने बदरीनाथ महायोजना के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली और विपरीत एवं कठिन परिस्थितियों में इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा करने में जुटे लोगों की प्रशंसा भी की.
उपराष्ट्रपति केदार घाटी की भी ली जानकारी
इससे पहले, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी सहित भगवान केदारनाथ के भी दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. केदारनाथपुरी के ‘वीआईपी हेलीपैड’ पर उतरने के बाद उन्होंने केदार घाटी की जानकारी ली. बाद में वह केदारनाथ मंदिर गए जहां उन्होंने भगवान शिव का रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना की तथा देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की.
गुरुवार को किए गंगोत्री धाम के दर्शन
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए थे. अपनी यात्रा के बाद धनखड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गढ़वाल हिमालय की गोद में मंदाकिनी के तट पर केदारनाथ धाम में सदाशिव के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया. बदरीनाथ के बारे में धनखड़ ने कहा कि नर नारायण की तपोभूमि के दर्शन के बाद उनका मन ऊर्जा से भर गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)