विकी कौशल डर लगने पर करते हैं ये काम, भूतों से नहीं बल्कि इस चीज से लगता है डर
अपने करियर की शुरुआत में ही नेशनल अवॉर्ड जीत चुके विकी कौशल की हाल में एक और फिल्म 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' रिलीज हुई है। यह विकी की पहली हॉरर फिल्म है।
विकी कौशल बॉलिवुड के बेहतरीन ऐक्टर्स में से हैं। वे जिस तरह की फिल्में चुनते हैं उससे उनकी गिनती इंडस्ट्री के वर्सेटाइल ऐक्टर्स में होने लगी है। विकी कौशल इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अलग लुक्स के बावजूद अपने अभिनय कौशल के बल पर न केवल अपनी खास जगह बनाई बल्कि नेशनल अवॉर्ड के हकदार भी बने।
इन दिनों वो अपनी फिल्म भूत को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछली कुछ फिल्मों से सबको इम्प्रेस करने के बाद अब हॉरर जॉनर में भी अपना सिक्का जमा लिया है। उनकी फिल्म 'भूत' रिलीज हो चुकी है और इसे ऑडिएंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
विकी हॉरर फिल्मों के शौकीन नहीं हैं और उन्होंने उन फिल्मों पर बात की जिन्हें उन्होंने देखा है। एक इंटरव्यू के दौरान विकी कौशल ने बताया कि, फिल्म में काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा साथ ही कुछ नया सीखने को मिला क्योंकि हॉरर जॉनर पूरी तरह से नया था। ये एक ऐसा जॉनर था जिसके लिए मैं तैयार नहीं था। कुछ सीन करना काफी टेक्निकल था खासकर जब हॉन्टेड शिप पर आप अकेले हों।
भूत नहीं, यह है सबसे बड़ा डर
मेरा सबसे बड़ा डर है पानी। मैं हाइड्रोफोबिक बंदा हूं। मेरा सबसे बड़ा डर है कि समुद्र के बीच किसी नाव पर अकेला हूं। यह सोचकर बेतहाशा डर जाता हूं। जब भी मुझे डर लगता है तो मैं उस वक्त हनुमान चालीसा पढ़ता हूं। वही हमारे सुपर हीरो हैं और वो सारा डर मिटा देते हैं।