Vicky Kaushal Dance: लखनऊ में विक्की कौशल ने किया खुकुरी डांस, वायरल हो रहा वीडियो
Vicky Kaushal News: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान वह लखनऊ में गोरखा सिपाहियों के साथ खुकुरी डांस करते नजर आए.
Vicky Kaushal Dance: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल जल्द ही मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था. इस फिल्म में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले विक्की कौशल ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें वह गोरखा सैनिकों के साथ खुकुरी डांस करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें फिल्म अभिनेता विक्की कौशल को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' का प्रमोशन करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह मंच पर गोरखा सिपाहियों के साथ डांस करते देखे जा रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में खुकुरी भी देखी जा सकती है. विक्की कौशल फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुकुरी डांस करते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Actor Vicky Kaushal performs the 'Khukuri' dance along with Gorkha soldiers in Lucknow, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) November 19, 2023
(Source: Vicky Kaushal's PR team) pic.twitter.com/JLJOmbO1mW
विक्की कौशल ने किया खुकुरी डांस
फिलहाल इस वीडियो को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'उनकी खुकुरी को धारण करने का सौभाग्य मिला. उनके कदम से कदम मिलाने का आनंद. आज गोरखाओं के साथ खुकुरी नृत्य करने पर गर्व और सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जय मां काली... आयो गोरखाली!'.
View this post on Instagram
मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म
बता दें कि हाल ही के दिनों में विक्की कौशल ने फिल्म से एक बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें फिल्म के लिए उनकी तैयारी की एक झलक दिखाई गई थी. वहीं विक्की कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ को को अपने अभिनय करियर में सबसे कठिन और संतुष्टिदायक बताया है. फिलहाल मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैम बहादुर' में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब सहित कई कलाकार शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र से ले गए कर्नाटक, बंधक बनाए गए यूपी के 70 मजदूर, लगाई मदद की गुहार