विक्की कौशल ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बाद विक्की कौशल को एक के बाद एक कई फिल्मों में काम करने का ऑफर मिल रहा है। फिलहाल वो अपनी फिल्म तख्त और सरदार उधम सिंह में काम कर रहें है, लेकिन अब खबर ये आ रही है कि वो साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का नाम है लैंड ऑफ लुंगी। आपको बता दे, ये फिल्म तमिल फिल्म वीरम का रीमेक है। इस फिल्म को फरहाद समजी निर्देशित करेंगे।
सूत्रो के अनुसार, फिल्म लैंड ऑफ लुंगी पहले अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी। अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर साजिद नाडियाडवाला से मिले भी थे और बॉलीवुड के खिलाडी इस फिल्म को करने के लिए काफी एक्साइटेड भी थे। लेकिन डेट्स प्रॉब्लम की वजह से ये फिल्म विक्की कौशल की झोली में आकर जा गिरी। आपको बता दे, विक्की ने कुछ महीने पहले निर्देशक से मुलाकात की थी और फिल्म इस फिल्म में के लिए अपनी रुचि दिखाई थी। विक्की कौशल के पास पहले से ही कुछ फिल्मों के साथ उनकी डेट डायरी भरी हुई है, जो उन्होने साइन की हुई हैं। उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग अगले एक साल में होगी। और विक्की कौशल करण जौहर की फिल्म तख्त में भी दिखाई देंगे। जो इस साल के अंत तक या फिर जनवरी 2020 में रिलीज होगी। इसके अलावा विक्की कौशल भानु प्रताप सिंह की अनटाइटल्ड हॉरर फिल्म में भी दिखाई देंगे।
विक्की कौशल तमिल फिल्म के रीमेंक में आएंगे नजर
ABP Ganga
Updated at:
01 Jul 2019 06:04 PM (IST)
विक्की कौशल जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म लैंड ऑफ लुंगी में नजर आएंगे।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -