UP Crime News: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में क्या कोई बड़ी साजिश रची जा रही है?...क्या साजिश का मध्य प्रदेश से कोई कनेक्शन है?...ये सवाल यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी के बाद खड़े हो रहें हैं. यूपी एसटीएफ ने मेरठ में 0.32 बोर की 10 अवैध पिस्टल बरामद की है. आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर एसटीएफ पता लगा रही कि अवैध पिस्टल का इस्तेमाल आखिर किस घटना को अंजाम देने के लिए किया जाना था. क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है. 


लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में साजिश!


यूपी एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेरठ में अवैध पिस्टल की खेप आ रही है. सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने टीम का गठन कर दिया. टीम सिविल लाइन थाना इलाके के मवाना बस स्टैंड पर खड़ी हो गई. शक होने पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. बैग की तलाशी लेने पर 0.32 बोर की 10 अवैध पिस्टल, 12 मैगजीन, दो एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन बरामद हुए. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने विनय त्यागी नाम बताया. उसने बताया कि अम्बहेटा शेख देवबंद सहारनपुर का रहने वाला है. विनय त्यागी ने खुलासा किया कि इंदौर से पहले भी अवैध पिस्टल ला चुका है. 


कुख्यात विक्की त्यागी के बेटे का नाम आया सामने


एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि विनय त्यागी से अवैध पिस्टल की तस्करी मुजफ्फरनगर का रक्षित त्यागी करा रहा है. रक्षित त्यागी कुख्यात विक्की त्यागी का बेटा है. विक्की त्यागी की मौत के बाद बेटा गैंग को ऑपरेट कर रहा है. विक्की त्यागी को साल 2015 में गोलियों से भूनकर कठघरे में मौत के घाट उतार दिया गया था. एसटीएफ के मुताबिक विनय त्यागी की रक्षित त्यागी से मुलाकात रूहाना मुजफ्फरनगर टोल के ठेके पर हुई थी. मुलाकात के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे टोल पर काम करने लगा. रक्षित त्यागी की मां मीनू त्यागी अम्बेडकर नगर जेल में बंद है. रक्षित त्यागी के अम्बेडकर नगर जाने पर विनय त्यागी टोल फ्री करा देता था. विनय त्यागी की अचानक से नौकरी छूट गई. रक्षित त्यागी ने उसे देहरादून मुलाकात करने को बुलाया. बातचीत के बाद रक्षित त्यागी ने विनय त्यागी को पिस्टल तस्करी का काम सौंप दिया. 


कई जिलों में फैला पिस्टल की तस्करी का कारोबार


विनय त्यागी ने एसटीएफ की टीम को बताया कि गुरुवार को भी पिस्टलों की सप्लाई लेने रक्षित त्यागी आया था. रक्षित त्यागी मुजफ्फरनगर, मेरठ, उत्तराखंड, दिल्ली में अवैध पिस्टल की सप्लाई करता है. यूपी एसटीएफ की फील्ड इंकाई मेरठ अब रक्षित त्यागी को तलाश कर रही है. कुछ और इनपुट्स यूपी एसटीएफ को मिले हैं. तफ्तीश की जा रही है कि आखिर अवैध पिस्टल का खरीदार कौन है? कहीं ऐसा तो नहीं कि पश्चिमी यूपी में अवैध पिस्टलों के सहारे बड़ी साजिश रची जा रही हो. 


UP News: गोंडा में एक बार फिर चला बाबा का बुलडोजर, एक दर्जन टूटे दुकान और मकान, आगे भी जारी रहेगा अभियान