नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दुष्कर्म के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ पीड़िता ने केस को उत्तर प्रदेश के बाहर दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका दी है। शुक्रवार को कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिये राजी हो गया। अब पीड़िता की याचिका पर 3 मार्च को सुनवाई की तारीख तय की गई है।


चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अगुवाई वाली बेंच को पीड़िता (शिकायतकर्ता) महिला की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कोलिन गोन्साल्विस ने बताया कि दुष्कर्म के मामले को दिल्ली में स्थानांतरित किया जाए क्योंकि उनकी मुवक्किल को उत्तर प्रदेश में अपनी जान का खतरा है।


बेंच इस सुनवाई के लिये राजी हो गया है। पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुये वकील से सुरक्षा के लिए प्रशासन का रुख करने को कहा। इस पर गोन्साल्विस ने कोर्ट को जानकारी देते हुये कहा कि यूपी पुलिस ने शिकायतकर्ता की सुरक्षा के लिए एक गनमैन दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले चिन्मयानंद को जमानत देने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ भी एक याचिका दायर की गई थी।