UP News: जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों के मामले सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए एक्शन के निर्देश
CM Yogi Adityanath News: गोरखनाथ मंदिर में आने वाले जन फरियादियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री खुद सुनते हैं.
GorakhpurNews: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ (Yogi Adtiyanath) ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) के हिन्दू सेवाश्रम और यात्री निवास में लगे जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं का निस्तारण तेजी के साथ करें. गोरखनाथ मंदिर में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री खुद सुनते हैं.
महराजगंज (Maharajganj News) के फरेंदा (Farendra News) से आई दीपशिखा और नौतनवां (Nautanwa News) से आए मनीष की और गोरखपुर से आए राजेंद्र ने सीएम को अपनी समस्याएं बताई.
महराजगंज की फरेंदा से आईं दीपशिखा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है. उनकी मां का निधन हो चुका है. उनके पिता को दबंगों ने मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिया. दीपशिखा पांच भाई-बहन हैं. उनकी हार्डवेयर की दुकान है. उनके भाई को भी मारा गया है. ये दबंग उनके रिश्तेदार हैं. उनके मौसा जी के छोटे भाई हैं.
नौतनवां के मनीष और गोरखपुर के जितेंद्र ने सीएम से कही यह बात
वहीं नौतनवां के मनीष ने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले भू-माफिया उनके नवनिर्मित मकान की छत पड़ने नहीं दे रहे हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उनका मकान नहीं बन पा रहा है. उन्हें भी सीएम से आश्वासन मिला है.
इसके अलावा गोरखपुर के ही नई बाजार में जितेन्द्र का बेटा गणेश जायसवाल 19 साल का रहा है. जनवरी में उसे किडनैप करने के बाद एक अन्य लड़के के साथ हत्या कर दी गई. जनवरी में हुए इस हत्याकांड के बाद लाश को जमीन में दफना दिया गया था. उसके बाद पुलिस ने जब दोनों की लाश बरामद की तो पता चला हत्यारों ने बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को दफना दिया है. उनके हाथ भी पीछे की ओर बंधे हुए थे.
सीएम के दरबार में आकर उन्होंने फरियाद लगाई है कि मुख्य आरोपी तो पकड़े गए, लेकिन अन्य आरोपी जो खुले में घूम रहे हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.
यह भी पढ़ें:
UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें