शामली: कैराना में युवकों और महिला की पिटाई के दो वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने दी तालीबानी सजा
शामली के कैराना में युवकों और युवती की पिटाई के दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Shamli Viral Video: यूपी के शामली जिले के कैराना गांव के दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं. एक वीडियो में दो युवकों को बेरहमी से पीटा जा रहा है जबकि दूसरे वीडियो में एक शख्स से मारपीट की जा रही है. मारपीट की दोनों घटनाएं कैराना गांव की ही बताई जा रही है.
1 मिनट 41 सेकंड का पहला वीडियो
इस वीडियो में कैरावा गांव में आए दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. वीडियो में चारपाई पर बैठे ऑरेंज रंग की शर्ट पहने युवक को पहले उल्टा लिटाया जाता है और फिर डंडों से उसकी पिटाई की जाती है. वहीं दूसरी चारपाई पर बैठे लाल रंग शर्ट पहने बैठे युवक पर की भी डंडे से पिटाई की गई है. मार खाकर युवक चारपाई पर बेसुध होकर पड़ जाता है. इसके बाद भी युवक के बाल पकड़कर उसे फिर चारपाई पर बिठाया जाता है और फिर उसकी पिटाई की जाती है. मार खा रहे दोनों युवक मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण लगातार इनकी पिटाई करते हैं.
दूसरे वीडियो में महिला की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल दूसरा वीडियो 34 सेकंड का है. दूसरी वीडियो में एक युवक एक युवती की टांगों पर लठ बरसा रहा है. युवती बुरी तरह चिल्ला भी रही है. जिसके बाद कुछ ग्रामीण पिटाई से रोक रहे हैं.
दूसरा वायरल वीडियो कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव तित्तरवाडा का बताया जा रहा है. कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि 30 जुलाई को गांव नगला थाना रतनपुरी निवासी एक युवक अपने साथी और महिला के साथ गांव तीतरवाड़ा में आया था. ग्रामीणों ने दोनों युवकों और महिला को पकड़ लिया था. फिर महिला के मायके वालों को बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि महिला के मायके वालों ने महिला और युवकों की पिटाई की थी. बाद में दोनों युवक कोतवाली लाए गए. मुख्य आरोपी आफताब का शांति भंग में चालान कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: