नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के लुक्सर जेल में बंद कैदियों के शतरंज खेलने का वीडियों वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद ने जेल वार्डन राजवीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, वीडियो बनाने के समय ड्यूटी पर तैनात डिप्टी जेलर प्रदीप सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.


जेल अधीक्षक मुकुंद ने मंगलवार को बताया कि जिन तीन वीडियो को कुछ दिन पूर्व वायरल किया गया है, उन्हें साल 2019 में रिकॉर्ड किया गया था. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदी पूर्व में विभिन्न तरह के गैरकानूनी कार्यो में संलिप्त थे लेकिन उनके कार्यकाल में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. बता दें कि हाल ही में नमकीन के पैकेट में भरकर जेल में लाई जा रही चरस की भारी मात्रा पकड़ी गई थी.


पुराने वीडियो में छेड़ाछाड़ कर वायरल किया गया- जेल अधीक्षक


बीएस मुकुंद ने बताया कि जेल के अंदर अपनी मनमानी करने वाले लोगों पर उन्होंने अंकुश लगाया है, इसी वजह से जेल प्रशासन को बदनाम करने के लिए पुराने वीडियो में छेड़ाछाड़ कर मौजूदा समय में वायरल किया गया.


ये भी पढ़ें-



यूपी: शराब ही नहीं सिस्टम भी है 'जहरीला', अफसरों की मिलीभगत से फल-फूल रहा अवैध कारोबार


OLX पर बाइक बेचने के फेर में 84 हजार की ठगी, साइबर सेल ने ऐसे वापस कराए रुपये