Dhananjay Singh: यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है. लेकिन वो जौनपुर में खुलेआम लाव-लश्कर के साथ घूमता मिला. धनंजय सिंह वहां के लोगों के साथ क्रिकेट खेलता भी दिखाई दिया. धनंजय सिंह करियांव प्रीमियर लीग मीरगंज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुआ था.
समाजवादी पार्टी ने धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 25 हज़ार के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में मज़ा ले रहे हैं और डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को इनका पता मालूम नहीं है. हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को धनंजय सिंह की तलाश है.
बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर रखा है लेकिन वे जौनपुर में खुलेआम घूमते पाए जाते हैं. उनकी पत्नी वहां से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट किया, भाजपा का काम- अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक 'एमबीएल' मतलब 'माफिया भाजपा लीग' शुरू कर दें. शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही. हो गए पूरे ग्यारह.
कौन है धनंजय सिंह?
- पूर्वांचल का माफिया डॉन, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद
- धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी जिला पंचायत अध्यक्ष
- हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस को धनंजय की तलाश
- लखनऊ पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित
- जौनपुर की रारी सीट से 2002, 2007 में विधायक
- 2009 में BSP के टिकट पर जौनपुर से सांसद
यह भी पढ़ें-