देहरादून की सुंदरता पर हथौड़ा मारते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले में एसपी सिटी सरिता डोबाल ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद इसको लेकर जांच की जा रही है, पुलिस पता कर रही है कि युवक कौन है और ऐसा क्यों कर रहा है.
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक टू व्हीलर पर पीछे बैठ कर हथौड़े से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है. वीडियो किसी दूसरे युवक ने सड़क चलते बना डाला. जिसके बाद वीडियो पुलिस के हाथ भी लग गया है. उधर मामले पर पुलिस भी अपनी ओर से छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
वायरल वीडियो राजपुर रोड़ का है. एक युवक हाथ में हथौड़ी लिए हुए सड़क किनारे बनाए गये बॉर्डर को तोड़ता दिखाई दे रहा है. युवक लगातार हथौड़ी से सरकारी संपत्ति को तोड़ रहा है. अब जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को भी इस बात को लेकर आश्चर्य है कि कैसे कोई इस तरह का काम कर सकता है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वीडियो पुलिस के हाथ भी लग गया है. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है कि आखिरकार जो युवक हथौड़े से बॉर्डर तोड़ रहा है ये कौन है. क्योंकि वीडियो शाम के समय का है इसलिए पुलिस ने फिलहाल स्कूटी के नम्बर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं मामले में एसपी सिटी सरिता डोबाल ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद इसको लेकर जांच की जा रही है, पुलिस पता कर रही है कि युवक कौन है और ऐसा क्यों कर रहा है. सरकारी संपत्ति के साथ इस तरह की हरकत को लेकर पूरी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-