बागपत: धड़ाधड़ एनकाउंटर कर वाहवाही लूट रही यूपी पुलिस जल्दबाजी में कुछ ऐसा कर बैठी कि अब एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी घटना के संबंध में दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें एक वीडियो में पुलिस आरोपित बदमाश और पीड़ित व्यापारी के साथ खड़ी है और व्यापारी से लूटा गया लाइसेंसी पिस्टल और बदमाश के पास से बरामद तमंचा दिखा रही है. यह वीडियो दिन के समय का है. इसी घटना का दूसरा वीडियो रात का है, पुलिस इसी बदमाश को मुठभेड़ में घायल दिखाकर उसके साथी को फरार दिखा रही है. बदमाश के पैर में गोली लगी हुई है और दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. एक ही बदमाश के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर बागपत कोतवाली पुलिस की फजीहत करा रहे हैं. पुलिस अधिकारी वीडियो वायरल होने के बाद बयान देने से बच रहे हैं.


दिन का वीडियो


दरअसल, 20 मार्च को दिन में गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले व्यापारी जोधसिंह बागपत में अपने जानकार के यहां लधवाड़ी गांव में आ रहे थे. वह लाइसेंसी पिस्टल के पास बस में बैठे थे, इसी दौरान एक बदमाश ने उन्हें तमंचा सटा दिया और रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया. व्यापारी ने बदमाश को दबोच लिया और यात्रियों की मदद से उसे 112 पीआरवी पर तैनात पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें दो तीन सिपाही, एक बदमाश और पीड़ित व्यापारी खड़ा है. बदमाश का तमंचा और व्यापारी की रिवाल्वर पुलिस लेकर बदमाश से पूछताछ और व्यापारी से घटना की जानकारी ले रही है. गाजियाबाद के ही गांव चिरौड़ी गांव का रहने वाला बदमाश साकिब उर्फ राका पुलिस को बता रहा है कि उसे रिवाल्वर इसलिए छीनना था ताकि वह अपने दो भाइयों के अलावा गांव में एक-दो मर्डर और भी करने की बात कह रहा है. जबकि व्यापारी जोध सिंह आपबीती सुना रहा है.


रात का वीडियो
20 मार्च की रात पुलिस ने दावा किया कि, लोनी के रहने वाले व्यापारी जोध सिंह बस से अपने जानकार के यहां लधवाड़ी गांव में आ रहे थे. दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर और पर्स छीन लिया है. पीड़ित ने समय रहते पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने आनन-फानन में बदमाशों की घेराबंदी कर दी. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है. इस संबंध में सीओ बागपत ने भी घटनास्थल पर जाकर अपना बयान दिया.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने कसी कमर, नामों पर मंथन जारी