रायबरेली: हर्ष फायरिंग की वजह से हो रही दुर्घटनाओं के चलते इस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है और पुलिस हर्ष फायरिंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई भी करती है. बावजूद इसके दबंगों के मन में पुलिस का तनिक भी डर नहीं दिख रहा है. ऐसा ही एक वाकया सलोन थाना क्षेत्र के केमूपुर गांव में देखने को मिला, जहां एक युवक दीपावली के अवसर पर लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद व शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो कर दी लेकिन सोचनेवाली बात यह है कि इतनी पाबंदियों के बावजूद भी इन दबंगों के मन में पुलिस का तनिक भी भय नहीं दिख रहा है.


वीडियो हुआ वायरल


सलोन थाना क्षेत्र के केमूपुर ग्राम सभा के रहने वाले घनश्याम यादव का हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा है जिसमें लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करते साफ देखा जा सकता है. घनश्याम यादव अपने घर के बाहर असलहे का प्रदर्शन तो कर ही रहा था, साथ ही फायरिंग करते हुए वीडियो भी बनवा लिया और वही वीडियो इनके गले की फांस बन गया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आई और तत्काल घनश्याम यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई.


पिता के नाम था लाइसेंस


कहा जा सकता है कि घनश्याम यादव अवैध असलहे से फायरिंग कर रहा था क्योंकि जिस लाइसेंसी बंदूक से वह फायरिंग कर रहा था वह उसके नाम भी नहीं है, बल्कि उस असलहे का लाइसेंस उसके पिता लालजी यादव के नाम बताया जा रहा है. इस तरह अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग व शस्त्र प्रदर्शन कर गांव में दहशत फैलाने का काम भी यादव जी बखूबी कर रहे थे. बताते चलें कि सरकार ने हर्ष फायरिंग पर पूर्णतया पाबंदी लगा रखी है इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी लगातार की जा रही है. बावजूद इसके यादव जी के मन में तनिक भी भय ना तो पुलिस का था और ना ही कानून का. यही कारण रहा कि अवैध शस्त्र से हर्ष फायरिंग करने में उन्हें तनिक भी संकोच नहीं हो रहा था बल्कि इसे वह अपना रसूख समझ रहा था. अब देखना यह है कि पुलिस इस रसूखदार व्यक्ति पर कितना शिकंजा कस पाती है.


पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि इस तरह कानून तोड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. हर्ष फायरिंग कर रहे घनश्याम यादव पर भी विधिक कार्यवाही की जा रही है.