बागपत की बेरहम महिला टीचर का Video Viral, डंडे से की छात्रों की पिटाई
बागपत में दो छात्रों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों छात्रों पर कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अभद्रता का आरोप है. जिसे लेकर उनकी बेरहमी से पिटाई की गई.
बागपत, बलराम पांडेय: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में महिला टीचर की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में एक महिला टीचर दो छात्रों की डंडे से से पिटाई कर रही है. वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्थित एक निजी स्कूल का है.
बनाया गया पिटाई का वीडियो महिला टीचर दो स्टूडेंट्स की डंडे से पिटाई कर रही है. इस दौरान एक टीचर सामने बैठकर महिला टीचर को डंडे से पिटाई करने के लिए उकसा रहा है. महिला टीचर जब पिटाई कर रही थी तो वीडियो भी बनाया गया और फिर बाद में उसे वायरल किया गया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल आरोप है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट्स ने महिला टीचर को अपशब्द कहा था जिसके चलते दोनो स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाकर उनकी डंडे से पिटाई की गई. फिलहाल पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जांच के आदेश महिला टीचर की तरफ से छात्रों की बेरहमी से पिटाई के मामले में एएसपी मनीष मिश्रा ने जांच के आदेश दिए है. सीओ बागपत पूरे प्रकरण की जांच करेंगे. छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: