Bollywood के मशहूर निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' (Shikara)  रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया था तभी से इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने खड़े हो गए थे। अब विधु की फिल्म शिकारा के  खिलाफ जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर इसे रिलीज किए जाने पर रोक लगाने और इसके कुछ दृश्यों को हटवाने की मांग की गई है। इस फिल्म को रिलीज किए जाने की तारीख 7 फरवरी है।




याचिकाकर्ता इफ्तिखार मिसगर, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तथ्य दर्शाए गए हैं। हाल ही में खबरों से पता चला है कि याचिका का कहना है कि, "हम इसकी रिलीज रोकने और उन दृश्यों को हटवाने के लिए कह रहे हैं, जिनके जरिए घाटी के मुस्लिमों की छवि खराब करने की कोशि की गई है।"

यह भी पढ़ेंः

फैशन के मामले में बड़ी बहन से कम नहीं है Disha Patani की छोटी बहन, मॉडल नहीं भारतीय सेना में हैं लेफ्टिनेंट