UP News: पूर्व विधायक और सपा नेता के घर पर विजिलेंस टीम का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला है दर्ज
Vigilance Raid in Bahraich: कांग्रेस के पूर्व विधायक और सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव मुश्किल में हैं. बहराइच में सपा नेता घर पर लखनऊ से आई विजिलेंस की टीम ने घंटों दस्तावेजों को खंगाले.
UP News: बहराइच (Bahraich) में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर विजिलेंस की टीम का छापा पड़ा है. विजिलेंस की टीम ने छापेमारी के दौरान दस्तावेजों को खंगाला. छापेमारी के लिए लखनऊ से विजिलेंस की टीम बहराइच आई थी. लखनऊ में आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज होने के बाद विजिलेंस टीम एक्टिव हुई. आज (26 नवंबर) विजिलेंस की टीम ने पयागपुर में मुकेश श्रीवास्तव के आवास पहुंचकर छापेमारी की. छापेमारी के लिए आई टीम ने स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया था.
पूर्व विधायक के आवास पर विजिलेंस टीम की रेड
घंटों चली छापेमारी के बाद विजिलेंस की टीम ने घर से जरूरी दस्तावेज साथ लखनऊ ले गई. बता दें कि मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस के टिकट पर 2012 में पयागपुर सीट जीतकर विधायक बने थे. वर्तमान में मुकेश श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. सपा नेता के खिलाफ सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले में मुकदमा दर्ज किया था. एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई ने मुकेश श्रीवास्तव, उनके भाई और पत्नी पूजा श्रीवास्तव को आरोपी बनाया है. मामले में मुकेश श्रीवास्तव पत्नी पूजा श्रीवास्तव समेत जेल की हवा भी खा चुके हैं.
लखनऊ में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
साल 2014 में उजागर हुए एनआरएचएम घोटाले की जांच चल रही है. 2014 में नाम आने के बावजूद कांग्रेस ने मुकेश श्रीवास्तव को कैसरगंज से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था. लोकसभा का चुनाव हारने के बाद मुकेश श्रीवास्तव सपा में शामिल हो गए थे. 2017 में 2022 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर पयागपुर विधानसभा सीट से मुकेश श्रीवास्तव चुनाव हार गए थे.
बताया जा रहा है कि शासन ने पूर्व विधायक के खिलाफ 2021 में विजिलेंस को खुली जांच करने का आदेश दिया था. विजिलेंस ने संपत्तियों की जांच कर अंतिम रिपोर्ट 12 अक्टूबर 2022 को शासन को सौंपी थी. सूत्रों के मुताबिक जांच में आय से अधिक संपत्ति का पता चला है. करोड़ों रुपए के खरीद फरोख्त मामले में मुकेश श्रीवास्तव फंसते नजर आ रहे हैं. विजिलेंस के अधिकारियों ने ने जांच की कार्रवाई का खुलासा मीडिया से नहीं किया.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply