वाराणसी. काशी के गणेश भक्त विजय को लोग गणेश के नाम से जानते हैं. विजय रोजाना भगवान गणेश का चित्र बनाते हैं और इन्होंने गणेश की चित्रकारी को लेकर अपना नाम 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड'' में दर्ज करवा दिया है.


क्या है खास
भक्त तो अपने बहुत से देखे होंगे, हिंदू धर्म में मान्यता है कि देवों में सबसे पहली पूजा विघ्नहर्ता की होती है लेकिन महादेव की नगरी के गणेश भक्त विजय कुमार की भक्ति थोड़ी अलग है. विजय गजानन के चित्र बनाते हैं, खुली आंखे हो या बंधी, विजय गजानन का चित्र बड़ी सहजता से बना लेते हैं.



क्या है कामना
वैसे तो भक्ति हमेशा निष्काम भाव से होती है, लेकिन इन दिनों भगवान गणेश से कोरोना के खात्मे की कामना कर रहे ये गणेश भक्त पूरे गणेश उत्सव प्रतिदिन 108 गणेश चित्र बनने का संकल्प ले चुके हैं.


बचपन से ही गणेश की करते हैं भक्ति
काशी के विजय बचपन से भगवान गणेश की भक्ति करते हैं. बचपन में पहले चाक से चित्र बनाते थे और बाद में रंगों में गणेश को उतारे. इन्होंने गणेश के चित्रों के द्वारा लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करा लिया है. लिहाजा आज विजय काशी में गणेश के नाम से जाने जाते हैं.


ये भी पढ़ें.


एक ही पात्रता परीक्षा का क्या फायदा, जब सालों -साल पूरी नहीं हो पातीं भर्तियां, पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट


यूपी विधानभवन पहुंचे AAP नेता संजय सिंह, बोले- सरकार चाहे तो कर ले गिरफ्तार