Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam) ने मायावती (Mayawati) पर पलटवार किया है, योगी सरकार के छह साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम को बसपा (BSP) सुप्रीमो ने दिखावा बताया था, जिस पर जवाब देते हुए विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि दिखावे का काम पहले की सरकारों में होता था. जब कहीं से वोट लेकर पैसे कहीं और भेज दिए जाते थे. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बात कही वो बहुत अशोभनीय है. कोई भी कानून से अलग नहीं है. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार के 6 साल पूरा होने पर कहा था कि सिर्फ दिखावे के लिए पैसा खर्च किया गया है, जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और है. बसपा नेता के इस बयान पर जवाब देते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि मुझे किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करना शोभा नहीं लगता. यह काम पहले की सरकारों में हुआ करता था. जो कहीं से वोट लेकर और कहीं भेज दिया करते थे. एक ही मंत्री के पास 9 विभाग हुआ करता थे और आज हम खुद मंत्री हैं. सामान्य और दलित परिवार से हैं. हमारे परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. पहले हम लोग मेहनत करते थे, लेकिन आज योगी जी के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं और हम आम जनता के लिए काम कर रहे हैं. 


राहुल गांधी की सजा पर क्या बोलीं मंत्री


राहुल गांधी की सजा पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा था कि गांधी परिवार को लेकर कुछ रियायत होनी चाहिए, इस पर ग्रामीण मंत्री ने कहा कि ये लोकतंत्र है और जो हमारे गांव में रहने वाले गरीब किसान के लिए जो कानून बनाए गए हैं वही कानून देश के किसी भी जगह बैठे हुए इंसान के लिए हैं. सामान्यता जनप्रतिनिधि समाज का आईना होता है. उनके मुख से जो भी शब्द निकलते हैं वह बहुत ही अशोभनीय है. इसलिए जो धारा 8 के तहत 2 साल की सजा होने पर लोकसभा या विधानसभा से निकाला जाता है. ये कोर्ट का फैसला है और सर्वमान्य है.


जनता से चुना व्यक्ति, जनता के काम करने के लिए है. उसके लिए कोई अलग से कानून नहीं बनेगा. हमारे लोकतंत्र का अच्छा कानून है. जो बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा दिया गया है. 


दरअसल रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री शासन के निर्देश पर गाजीपुर पहुंची थी, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जनपद में उनके विभाग के द्वारा चलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं के लिए सरकार के पास है जो भी पैसा चलता है वह लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचता है और जो लोग  योजनाओं के लाभ से वंचित है उन्हें आने वाले समय में उस से आच्छादित कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmad News: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बिना नकाब वाली फोटो आई सामने, पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार?