प्रयागराज. भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जेल एक बार फिर से बदल दी गई है. बाहुबली विधायक को अब प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. दो दिन में तीसरी जेल भेजे जाने पर विधायक के परिवार वालों ने सवाल उठाए हैं और विजय मिश्रा को पुलिस के फर्जी एनकाउंटर में मारे जाने की आशंका जताई है. परिवार वालों ने इसके साथ ही ब्राह्मण कार्ड भी खेला है.


ब्राह्मण होने के चलते सताया जा रहा है

समाजवादी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी विजय मिश्र की बड़ी बेटी सीमा मिश्रा ने साफ़ तौर पर कहा है कि उनके पिता व परिवार का उत्पीड़न सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वह ब्राह्मण समुदाय से हैं. इतना ही नहीं परिवार ने मौजूदा वक्त को ब्राह्मणों का बुरा दौर करार देते हुए सभी से एकजुट होने और एक दूसरे की मदद करने की भी अपील की है.

परिवार का साफ़ तौर पर कहना है कि ब्राह्मण होने के नाते विजय मिश्रा के साथ भी विकास दुबे जैसी कहानी गढ़ी जा सकती है. मुठभेड़ को असली साबित करने के लिए किसी पुलिस वाले तक को मारा जा सकता है. परिवार ने सिस्टम और अफसरों पर तो जमकर भड़ास निकाली है, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर पूरा भरोसा जताया है.

बेटी का आरोप

बेटी सीमा मिश्रा का कहना है कि कुछ अफसरों और नेताओं ने सीएम योगी को गुमराह कर रखा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह उनके परिवार के साथ नाइंसाफी कतई नहीं होने देंगे. सीमा ने बार बार यह ज़रूर दोहराया कि सिर्फ ब्राह्मण होने के नाते ही उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पिता कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्हें कतई परेशान न किया जाए.

ये भी पढ़ें.


बस्ती: जमीन विवाद में बेटों के सामने कर दी पिता की हत्या, परिजन लगा रहे हैं न्याय की गुहार


राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए जय प्रकाश निषाद, बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई थी सीट