Vijayadashami 2023: गोरखपुर (Gorakhpur) के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विजयादशमी को सत्य की असत्य पर विजय का पर्व बताया. उन्होंने कहा कि राक्षसी प्रवित्तियां हर युग में रहती हैं. आतंकवाद, नक्सलवाद, माफियावाद को नष्ट करने के लिए भगवान को अलग-अलग अवतार में प्रकट होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व सनातन हिंदू धर्म को सत्य, न्याय और धर्म के पर्थ पर चलने की प्रेरणा देता है.
मुख्यमंत्री योगी का रामलीला मैदान से संबोधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम की विजय हजारों वर्ष पूर्व लंका में हुई होगी. लेकिन 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और दृढ़ संकल्प का परिणनाम अयोध्या में नजर आने जा रहा है. भगवान श्रीराम विराजमान होने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने संबोधन में राम मंदिर आंदोलन के लिए संघर्ष और तपस्या का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने पर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है.
सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश
उन्होंने कहा कि अच्छी सोच का नतीजा भी अच्छा आएगा. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़िए. दुनिया के सामने आदर्श पेश करने की जरूरत है. महर्षि वाल्मीकि ने कहा था कि भगवान श्रीराम धर्म का मार्ग हैं. मुख्यमंत्री योगी ने सनातन धर्म के विरोधियों पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कर्तव्य को हटाने पर अकर्मण्यता यानी निकम्मापन बचेगा. पशु के सामने नैतिक और अनैतिक कुछ नहीं होता है. नैतिकता और अनैतिकता पर मनुष्य विचार करता है.
'समाज से सदाचार को हटाने पर दुराचारी होंगे'
समाज से सदाचार को हटाने पर दुराचारी पैदा हो जाएंगे. अराजकता का तांडव होगा. उन्होंने कहा कि राजतिलक के भव्य कार्यक्रम में हर साल आता हूं. जाति और धर्म के नाम पर विभाजन और वैमनस्यता को कभी स्वीकार नहीं करना चाहिए. भगवान श्रीराम का स्वरूप हम सभी को प्रेरणा देता है. उन्होंने रामलीला आयोजन कमेटी को शुभकामना दी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों लोगों को भगवान श्रीराम के घर में प्रवेश से पहले प्रवेश करा दिया है. यही रामराज्य है.
4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जा चुके हैं. गरीब को आवास, शौचालय, 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल में राशन उपलब्ध कराया गया. स्वास्थ्य के लिए 5 लाख रुपए का बीमा, जनहानि होने पर 5 लाख रुपए प्रदान किये जा रहे हैं. उन्होंने समारोह में आए लोगों को विजयादशमी के पर्व की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कामना की कि लोगों का पारिवारिक और सामाजिक जीवन प्रभु श्रीराम की आशीवार्द से सफल हो.
Dussehra 2023: गोरखपुर में विजयादशमी के मौके पर निकली भव्य शोभायात्रा, 'रथ' पर सवार दिखे सीएम योगी