कानपुर. कानपुर के बिकरु कांड में रोजाना नये खुलासे हो रहे हैं. यूपी पुलिस पर अपराधियों द्वारा किये गये अब तक के सबसे बड़े हमले से जुड़े ऑडियो और वीडियो सामने आ रहे हैं. गुरुवार को अब इस वारदात से जुड़े तीन और ऑडियो सामने आये हैं. इनमें ये साफ पता चल रहा है कि विकास दुबे ने अपने सहयोगियों और साथियों के पहले ही सतर्क कर दिया था. साथ ही सभी को फोन कर घर की छतों पर मुस्तैद रहने को कहा था.


मनु को हमले की सारी जानकारी थी


इन्हीं में से एक ऑडियो में विकास के गुर्गे शशिकांत की पत्नी मनु अपने ससुर प्रेम प्रकाश से कह रही है कि ''विकास भैया आये थे और कह रहे थे कि इनसे (शशिकांत) कह देना कि छत पर चढ़ जाना और तैयार रहना. वहीं एक दूसरे ऑडियो में प्रेम प्रकाश और शशिकांत की बातचीत सामने आई है. इस ऑडियो में प्रेम प्रकाश ने शशिकांत को फोन किया और कह रहा था कि विकास का फोन आया था कि ''उससे बात कर लो''.


ऑडियो से पता चल रहा है कौन किसकी छत पर था!


इन ऑडियो से एक बात का पता चल रहा है कि पुलिस के आने से पहले कौन किसकी छत पर था. ये भी साफ हो गया है कि इस पूरे कांड की जानकारी शशिकांत की पत्नी मनु को थी. ये सभी ऑडियो घटना से कुछ समय के पहले के हैं.


इन ऑडियो क्लिप में मनु की बातचीत वाला ऑडियो करीब 22 सेकंड का है और दूसरा ऑडियो 31 सेकंड का है. अब तक इस परिवार के पांच ऑडियो सामने आ चुके हैं. इनसे हुई बातचीत से साफ पता चल रहा है कि विकास दुबे को गांव में पुलिस की आने की जानकारी काफी पहले हो गई थी और उसने अपने गुर्गों को अपनी रणनीति के हिसाब से पड़ोस की अलग-अलग छतों पर तैनात कर दिया था.


(रिपोर्टर प्रभात अवस्थी के इनपुट से)


ये भी पढ़ें.


यूपी: कोरोना पॉजिटिव पूर्व मंत्री व सपा नेता घूरा राम का निधन, KGMU में चल रहा था इलाज


बिकरु कांड: सामने आ रही शहीद पुलिसवालों की तस्वीरें बता रही हैं कि विकास दुबे ने पार की थी क्रूरता की सारे हदें