Vikas Dubey Encounter को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
Vikas Dubey Encounter पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई लोग विकास दुबे के एनकाउंटर में अपने अंदाज में सवाल उठा रहे हैं, तो एक यूजर ने तो विकास दुबे और यूपी के सीएम की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं योगी आदित्यनाथ हूं गोरखपुर वाला.
![Vikas Dubey Encounter को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ Vikas Dubey Encounter Social Media reaction On his death Vikas Dubey Encounter को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/10151113/vikas-encounter-twitter.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: कानपुर के बिकरू कांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे एनकाउंटर में मार गिराया गया है. यूपी एसटीएफ ने उसे उस वक्त ढेर कर दिया, जब उसने एसटीएफ की टीम की गाड़ी पलटने का फायदा उठाकर फरार होने की कोशिश की. इस मुठभेड़ में विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की.
आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. उसके एनकाउंटर की खबर के बाद तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.
Police be like pic.twitter.com/Nfp6FyRIUb — Rohit???????? (@rohit_singh20) July 10, 2020
ट्वीटर पर एक यूजर ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फिरोज खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इंसाफ होगा और हम इंसाफ करेंगे.'
एक अन्य यूजर ने इस ट्वीट को शेयर किया.
Last night I think for #vikasDubeyEncounter And in morning pic.twitter.com/J0WEDaBgCv
— Deepak Dhawan???????? (@DHhDhw3) July 10, 2020
एक और यूजर ने ट्वीट कर एक तरफ विकास दुबे की फोटो लगाई, जिसमें लिखा कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला और दूसरी तस्वीर योगी की लगाई, जिसमें लगा कि मैं योगी आदित्यानाथ भी गोरखपुर वाला.' इस ट्वीट को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा, ' हर कोई जानता था कि ये होना ही था.'
Everybody knew it was meant to be.#vikasDubeyEncounter pic.twitter.com/N7YAFyQegQ
— Damodar Mahto???????? (@DamodarMahto19) July 10, 2020
एक यूजर ने विकास दुबे का संरक्षण करने वाले राजनेताओं और अन्य अधिकारियों पर तंज करते हुए बॉलीवुड फिल्म हेरा-फेरी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बाबू भइया हम बच गए.
All the politicians & other officers who helped Vikas Dubey.
-After #vikasDubeyEncounter pic.twitter.com/kZ7qHglAvG — Dhruv Gupta (@Dg19671) July 10, 2020
एक यूजर ने नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है. यूजर ने लिखा कि जिसने-जिसने विकास दुबे के एनकाउंटर की बात पहले ही बोल दी थी, वो आज ये सोच रहा होगा कि कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है.
#vikasDubeyEncounter Everyone right now who "predicted" this yesterday pic.twitter.com/XoC2hoSrkw
— Upasna digarse (@DigarseUpasna) July 10, 2020
Court :- Did Vikas Dubey had any links with politicians?#vikasDubeyEncounter pic.twitter.com/YjsUL5p8YI
— Ommi Gangawane???????? (@ohhh_mii) July 10, 2020
बता दें कि कानपुर कांड के मुख्य अपराधी विकास दुबे को 9 जुलाई को उज्जैन महाकाल मंदिर से पकड़ा गया था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ उसे लेकर कानपुर आ रही थी, लेकिन रास्ते में एसटीएफ टीम की गाड़ी पलट गई. इसी का फायदा उठाकर विकास दुबे भागने की फिराक में था. दोनों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे को मार गिराया.
यह भी पढ़ें:
Kanpur Encounter: यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया
Kanpur Shootout: ABP Ganga पर देखिए Vikas Dubey Encounter की Exclusive तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)