कानपुर: कानपुर के बिकरू कांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे एनकाउंटर में मार गिराया गया है. यूपी एसटीएफ ने उसे उस वक्त ढेर कर दिया, जब उसने एसटीएफ की टीम की गाड़ी पलटने का फायदा उठाकर फरार होने की कोशिश की. इस मुठभेड़ में विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की.


आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. उसके एनकाउंटर की खबर के बाद तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं.





ट्वीटर पर एक यूजर ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फिरोज खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इंसाफ होगा और हम इंसाफ करेंगे.'


एक अन्य यूजर ने इस ट्वीट को शेयर किया.





एक और यूजर ने ट्वीट कर एक तरफ विकास दुबे की फोटो लगाई, जिसमें लिखा कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला और दूसरी तस्वीर योगी की लगाई, जिसमें लगा कि मैं योगी आदित्यानाथ भी गोरखपुर वाला.' इस ट्वीट को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा, ' हर कोई जानता था कि ये होना ही था.'





एक यूजर ने विकास दुबे का संरक्षण करने वाले राजनेताओं और अन्य अधिकारियों पर तंज करते हुए बॉलीवुड फिल्म हेरा-फेरी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बाबू भइया हम बच गए.





एक यूजर ने नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है. यूजर ने लिखा कि जिसने-जिसने विकास दुबे के एनकाउंटर की बात पहले ही बोल दी थी, वो आज ये सोच रहा होगा कि कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है.








बता दें कि कानपुर कांड के मुख्य अपराधी विकास दुबे को 9 जुलाई को उज्जैन महाकाल मंदिर से पकड़ा गया था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ उसे लेकर कानपुर आ रही थी, लेकिन रास्ते में एसटीएफ टीम की गाड़ी पलट गई. इसी का फायदा उठाकर विकास दुबे भागने की फिराक में था. दोनों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे को मार गिराया.


यह भी पढ़ें:


Kanpur Encounter: यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया


Kanpur Shootout: ABP Ganga पर देखिए Vikas Dubey Encounter की Exclusive तस्वीरें