लखनऊ. कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्या आरोपी विकास दुबे अभी भी फरार है. पुलिस ने विकास के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा है. यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी विकास की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बुधवार को यूपी एसटीएफ की एक टीम विकास की ससुराल शहडोल पहुंची. एसटीएफ ने विकास की ससुराल से उसके साले ज्ञानेंद्र निगम उर्फ राजू और भतीजे आदर्श को उठा लिया. बिकरु कांड के बाद विकास दुबे के अलावा उसकी पत्नी रिचा दुबे भी फरार है. विकास और रिचा की शादी 20 साल पहले कानपुर में हुई थी. दोनों को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है.


ज्ञानेंद्र ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई राज खोले हैं. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि विकास और वो 25 साल पहले काफी अच्छे दोस्त थे. ज्ञानेंद्र विकास के साथ कानपुर से बुढ़ार आ गया था. 20 साल पहले विकास और रिचा की शादी के बाद ज्ञानेंद्र का उससे संबंध नहीं है. ज्ञानेंद्र का आरोप है कि विकास ने उसके कानपुर स्थित मकान पर कब्जा कर लिया था. हालांकि, काफी मुश्किलों के बाद उसे फिर मकान का कब्जा मिल पाया.


बताया जाता है कि सालों पहले विकास कानपुर के शास्त्री नगर में अपनी बुआ के घर पढ़ाई करने आया था. पड़ोस में रहने वाली एचपी निगम की बेटी रिचा के उसकी तब मुलाकात हुई थी. रिचा के साथ ही विकास ने उसके भाई ज्ञानेंद्र से भी दोस्ती कर ली. यही से दोनों का प्यार परवान चढ़ा. कुछ समय बाद विकास ने रिचा के माता-पिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने दूसरी जाति में शादी करने से मना कर दिया.


नाराज विकास ने रिचा के घरवालों पर पिस्टल तान दी थी. इसके बाद विकास रिचा को भगाकर ले गया और उससे शादी कर ली.


ये भी पढ़ें:


लगातार चकमा दे रहा है विकास दुबे, आंखों के सामने से निकला और पुलिस देखती रही