Fatehpur Latest News: यूपी के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव से एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है, जहां एक युवक को एक महीने में छह बार सांप ने काटा, जिससे परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चिकित्सक की माने तो विकास दुबे जो कि मलवा का रहने वाला है उसे एक माह में छह बार जहरीले सांप ने काटा, जबकि उसे सलाह देकर किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए कहा लेकिन रिश्तेदारी में जाने के बाद भी उसे वहां जाकर सांप ने काटा. 


हॉस्पिटल में भर्ती इस युवक को देखिए, जिसे एक महीने में छह बार सांप ने काटकर दहशत में डाल दिया है, जबकि सावन का पर्व चल रहा है. इन दिनों बारिश की वजह से रास्तों में अक्सर सांप दिख जाते हैं, लेकिन विकास को पिछले एक महीने में छह बार सांप ने काटकर दहशत में डाल दिया है.


सांप ने युवक को एक महीने में छह बार काटा


सांप काटने की घटना के बाद से विकास के परिवार वाले भी खासा परेशान हैं. विकास की माने तो एक माह पूर्व वह घर में लेटा था तभी सांप ने काट लिया. शहर स्थित अशोक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. परिजनों ने इलाज करवाया. ठीक 5 दिन बाद फिर उसे जहरीले सांप ने काट लिया. इसी तरीके एक माह में छह बार सांप ने काटा है. हालांकि युवक खतरे से बाहर है.


युवक का जानी दुश्मन बना सांप


फतेहपुर के विकास दूबे के पीछे सांप पड़ा गया है. सांप उसका जानी दुश्मन बन गया है. वह जहां जा रहा उसका वहां पीछा कर के काट रहा है. इस बार उसको किसी रिश्तेदार के घर भेजा गया तो वह वहां सोने चला गया, लेकिन सांप वहां भी पहुंच गया और युवक को अपना शिकार बना लिया और काट लिया. 


रिश्तेदार के घर भी पहुंचा सांप 


बताया जा रहा है कि युवक सांप से परेशान होकर सबसे पहले अपनी मौसी के घर गया, लेकिन वह वहां से भागकर अपने चाचा के घर चला गया, लेकिन यहां भी सांप पीछा करते हुए पहुंच गया और काट लिया. फतेहपुर का रहने वाला युवक सांप से काफी परेशान है. 


ये भी पढ़ें: पहले पति ने लगाई फांसी, फिर पत्नी ने छत से कूदकर दी जान, यूपी में डबल सुसाइड से सनसनी