बुलंदशहर, एबीपी गंगा। बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पंचायत को दौरान ग्राम प्रधान ने आलू चोरी करने के आरोप में दो लोगों की पिटाई कर डाली और वीडियो भी वायरल कर दिया। वीडियों वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ते देख एसएसपी संतोष सिंह ने कोतवाली प्रभारी सलेमपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि मामला 10 जनवरी का है।


दरअसल, बडौदा गांव के रिंकू के खेत से किसी ने आलू खोदकर चोरी कर लिये थे, जिसके बाद 10 जनवरी को गांव में पंचायत बुलायी गयी। पंचायत में दलित ग्रामीण मीनू व राकेश पर आलू चोरी करने का आरोप लगाया गया, जिसका विरोध किया तो भरी पंचायत में ग्राम प्रधान ने दोनों को चांटे मारने शुरू कर दिये। पीड़ितों का कहना है कि पिटाई के बाद उनको मुर्गा भी बनाया गया।