Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर में ग्राम प्रधान पति की गुंडागर्दी, हैंडपंप से पानी पीने पर की युवक की पिटाई
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर की बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा की ग्राम प्रधान पति ने सरकारी हैंडपंप से पानी पीने पर युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में ग्राम प्रधान के घर के बाहर लगे सरकारी हैंडपंप से पानी पीना युवक को भारी पड़ा है. युवक के पानी पीने से आग बबूला हुए ग्राम प्रधान के पति ने युवक को डंडे से मारना शुरू कर दिया. ग्राम प्रधान के पति की गुंडागर्दी का वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्राम प्रधान पति द्वारा युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने इस मामले में प्रधान पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
इस संबंध हासिल जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा की ग्राम प्रधान माया देवी के घर के बाहर एक सरकारी हैंड पंप लगा हुआ है. इस हैंड पंप से ग्राम कनौरा निवासी इकरार पानी पीने लगा. इकरार को पानी पीता देख प्रधान पति बाबूराम एवं उसका बेटा मौके पर पहुंच गए. बाबूराम ने इकरार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. घटना स्थल मौजूद किसी व्यक्ति घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज किया केस
वीडियो वायरल होने के बाद से बाजपुर कोतवाली पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने पीड़ित इकरार की तहरीर पर प्रधान पति बाबूराम और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस संबंध में बाजपुर के सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि ग्राम कनौरा निवासी इकरार की तहरीर पर महेशपुरा ग्राम प्रधान, उनके पति एवं पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दी गई है.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल के खिलाफ यूपी की कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें क्या है मामला