बुलंदशहर, एबीपी गंगा। सरकार भले ही भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा करे मगर यूपी के बुलंदशहर में भ्रष्टाचार से तंग आकर एक ग्राम प्रधान ने अपने ही खून से 5 पन्नों का खत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिख भेजा है।


खत में डिबाई के एसडीएम पर सरकारी जमीनों के पट्टे में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई कराने की मांग की गई है। हालांकि डीएम रविंदर कुमार ने एडीएम फाइनेंस को मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।


डिबाई विधानसभा क्षेत्र के पैगमपुर गांव के प्रधान गजेंद्र शर्मा है। गजेंद्र प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी है। गजेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम संजय कुमार सरकारी जमीनों के पट्टे करने में रिश्वतखोरी करते हैं।


इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि एसडीएम ने प्रधान से सरकारी जमीन खाली कराने की एवज में 10 हजार रुपये देने की बात कही थी। प्रधान ने एसडीएम की बात नकार दी जिससे नाराज होकर एसडीएम ने प्रधान के खिलाफ डिबाई कोतवाली में कई फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए।



प्रधान का कहना है कि जब फर्जी मुकदमों को लेकर बुलंदशहर के आला अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटे तो उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा तो दिया मगर अभी तक ना तो जांच रिपोर्ट ही जिलाधिकारी को भेजी जा सकी और ना ही आरोपी एसडीएम के खिलाफ कोई कोर्रवाई हुई है।