उत्तराखंड: 30 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील हुआ पौड़ी का ये गांव, सकते में प्रशासन
पौड़ी के बंदूण गांव में 30 लोगों की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. गांव के 29 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है जबकि एक की तबीयत खराब होने पर उसे कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है.
पौड़ी. जयहरीखाल क्षेत्र के बंदूण गांव में एक साथ 30 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर अब पूरे गांव को सील कर दिया गया है. अब हालात सामान्य होने तक न तो ग्रामीण गांव से बाहर जा सकेंगे और ना ही कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश कर पाएगा.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद उपजिलाधिकारी सतपुली भी आम जन को कोरोना गाइडलाइन का पाठ पढ़ा रहे हैं. बंदूण गांव में 30 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संर्पक में आये ग्रामीणों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ले रही है. 30 में से 29 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. एक शख्स की हालत खराब होने पर उसे नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. गांव में सभी को कोरोना रोकथाम के लिये किट दी गई है. स्वास्थ्य विभाग भी हालातों पर नजर रख रहा है.
पौड़ी में अब तक 106 लोगों की मौत
बताते चलें कि अब तक पौड़ी जिले में 106 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. प्रशासन के सामने ग्राीमणों को जागरूक कर कोरोना की रोकथाम का ही एक मात्र उपाया बचा है. जिला प्रशासन लगातार ग्रामीणों को कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइन के बारे में जागरूक कर रहा है.
ये भी पढ़ें: