ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। जमीन विवाद को लेकर दनकौर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। ग्रामीणों ने हमले के दौरान दारोगा की सर्विस रिवॉलवर भी छीन ली। यहीं नहीं, एक पुलिकसर्मी को गाड़ी में बंधक बना दिया गया और उसी गाड़ी को फूंकने का भी प्रयास किया। मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति पर काबू किया।


दरअसल, दनकौर के मकनपुर गांव और हरियाणा के पलवल के शेखुपुर गांव के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी विवाद को सुलझाने के लिए दारोगा दो पुलिसकर्मियों के साथ यहां पहुंचे थे, लेकिन तभी शेखूपुरा गांव के लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। वहीं, खुद को घिरता देख दो पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले जबकि दारोगा राजीव विश्वकर्मा को भीड़ ने घेर लिया। भीड़ ने इस दौरान दारोगा की वर्दी फाड़ दी और उनकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली।


पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो भारी फोर्स के साथ यहां पहुंच गई और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने शेखुपुरा गांव के सरपंच सुनील समेत 45 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। दनकौर कोतवाल समरेश सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द वो शिकंजे में होंगे।