हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक का शव आम के बाग में लहूलुहान पड़ा देखा. युवक की सिर पर गोली मारी गई थी. बाग में युवक के शव मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. युवक की पहचान ग्राम अलीपुर निवासी आरिफ पुत्र सईद हसन (30) के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस अब दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड की जांच में जुट है.


 एसएसपी हरिद्वार का बयान

दिनदहाड़े हुए गोलीकांड और उसमें युवक की हत्या की सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम में आम के बगीचे में एक युवक जिसका नाम आरिफ है, उसकी बॉडी मिली है. प्रथम दृष्टया में  मामला हत्या का लग रहा है. इसमें पुलिस द्वारा सभी तरह की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि क्या कारण है, क्या वजह रही और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


मृतक आरिफ के बड़े भाई का बयान

वहीं, इस मामले में मृतक आरिफ के बड़े भाई का कहना है कि आरिफ मेरा छोटा भाई था. यह हमारा अपना बाग है और इसकी देखभाल आरिफ द्वारा की जाती थी. रविवार रात हमारा झगड़ा पास ही रहने वाले रियासत और उसके लड़के नावेद और जावेद से हुआ था. फिलहाल तो गोली मरना प्रतीत हो रहा है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सही जानकारी मिल पाएगी.


दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई, तो वहीं अभी तक गोली मारने वाले के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. मृतक के परिजनों द्वारा पड़ोस के रहने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है और कब तक आरिफ के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य करती है.


यह भी पढ़ें: