बागपत, एबीपी गंगा। शाहपुर बड़ौली गांव में जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए अनोखा उपाय निकाला गया है। गांववालों ने इस वायरस से बचने के लिए सामूहिक यज्ञ कराया है। ग्रामीणों ने गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में यज्ञ किया और मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में आहुतियां भी डाली। इस दौरान अपील की गई कि दुनिया में खतरनाक वायरस कोरोना आया हुआ है, इसे गांव में नहीं घुसने देना है। इससे बचने के लिए यज्ञ और सफाई करनी है। इसके लिए गांव के लोग तैयार हो गए हैं।
दरअसल, शाहपुर बड़ौली गांव में कई दिन से मंदिर से एलान किया जा रहा था कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया जाना है इसी को देखते हुए गांव के लोग शिव मंदिर में इकट्ठा हुए और आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मंगवाई। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बड़ा हवन कुंड रखा और यज्ञ शुरू कर दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जिन भी रास्तों से गुजरी वहां घर-घर से सामग्री, घी, लकड़ियां आदि यज्ञ में डाली गई। इस दौरान घर-घर प्रसाद का वितरण किया।
जागरुकता के लिए घंटे-घड़ियाल बजाए गए। ट्रैक्टर पर लगे लाउडस्पीकर से मंत्रोच्चार के साथ अपील की गई कि दुनिया में खतरनाक वायरस आया हुआ है, लेकिन हम इसे अपने गांव में नहीं घुसने देंगे। इससे बचाव के लिए हर घर में यज्ञ करने के साथ-साथ सफाई पर खास ध्यान रखा जाए।
बतादें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 107 हो गई है। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं, जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है। हाल ही में सऊदी अरब से लौटे कर्नाटक के कलबुर्गी निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई थी। इसके अलावा दिल्ली में रहने वाली 68 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसने शुक्रवार की रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया था। संक्रमित लोगों में से 10 लोग ठीक हुए है।