सीतापुर. सीतापुर के थाना संदना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई गांव में तेंदुए का ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है. ग्रामीणों को देर तक खेतों में काम करने का व घर से बाहर जाने में भी डर बना हुआ है. तेंदुए ने पिछले कई महीनों से दहशत फैला रखी है. पहले भी 10 अक्टूबर को गांव रघुनाथपुर में तेंदुए ने दो बकरियों को निवाला बनाया था और गांव पथरिया में नील गाय पर भी हमला किया था.
लगातार कर रहा है हमला
वहीं, 25 मई को हरिहरपुर निवासी राकेश अपने अन्य भाइयों के साथ खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे, तभी कुछ बच्चों ने शोर मचाया तो देखा कि तेंदुआ ट्युबवेल के कमरे में था. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक तेंदुए ने हमला कर दिया और खेत की तरफ भाग गया. बीती 17 तारीख को क्षेत्र के गांव लहऊंगपुर में शौच गए के लिए गए मुर्तजा उम्र 50 को सुबह 4 बजे तेंदुए ने अपना शिकार बना डाला और पेट फाड़कर खा गया.
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
आज फिर इसी क्षेत्र के गांव धरौली में तेंदुए के पैर के निशान देखे गये हैं और तेंदुए ने एक मवेशी को भी अपना शिकार बनाया. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग शुरू से इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. तेंदुआ कई गांव में लोगों व मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है. आज तेंदुए ने हमारे पड़वे को ही खा लिया. ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है वह सिर्फ भेड़िया होना बता रहे है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा है.
ये भी पढ़ें.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का दावा- काफिले पर हुई फायरिंग, पुलिस ने कही बड़ी बात, मुकदमा दर्ज