जेवर एयरपोर्ट के लिये जमीन अधिग्रहण के लिये पहुंची टीम पर किसानों ने किया हमला
दिल्ली एनसीआर में प्रस्तावित जेवर में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये सरकार सक्रिय हो चुकी है। प्रशासन की टीम जब इसके लिये जमीन अधिग्रहण के लिये ग्रेटर नोएडा पहुंची तब गांववालों ने उन पर हमला कर दिया
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भूमि पर कब्जा लेने पहुंची प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर पथराव किया। जिसमें एसडीएम गुंजा सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने स्थिति को काबू में कर लिया और डीएम ने मौके पर पहुंचकर पूरी जमीन पर कब्जा ले लिया।
जेवर के रोही गांव में प्राधिकरण द्वारा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण के विरोध में वहां के कुछ किसान लंबे वक्त से धरने पर बैठे हैं। प्रशासन का कहना है कि किसानों द्वारा सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा समेत अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही कब्जा देने से इंकार कर रहे थे। गौरतलब है कि प्रशासन 93 फीसदी जमीन पर पहले ही अधिग्रहित कर चुकी है, लेकिन आज जब ये प्रशासन कि टीम बाकी जमीन पर कब्जा लेने पहुचीं तो इसी दौरान नाराज ग्रामीणों ने प्राधिकरण की टीम पर हमला कर दिया। हमले में सभी ने पथराव कर दिया। जिसमें एसडीएम गुंजा सिंह सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही एसडीएम की गाड़ी सहित दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह की मानें तो पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अधिकृत जमीन पर पूरी तरह से कब्जा ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य है।
डीएम बीएन सिंह ने बताया कि थोड़ा तनाव हुआ है, कुछ लोग हैं जो नाराज़ थे, जिनकी ज़मीन है वो किसान साथ हैं और अपनी ज़मीन अपनी मर्ज़ी से दे रहे हैं। सबकी सहमति से आज जेवर एयरपोर्ट की पूर्ण जमीन पर सौ फीसदी कब्जा ले लिया गया है।