प्रयागराज: कांग्रेस की नदी अधिकार यात्रा पर ग्रामीणों ने हमला किया है. निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने नदी अधिकार यात्रा का जबरदस्त विरोध किया जिसके बाद उनकी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस के बाकी नेताओं के साथ तीखी झड़प हुई.


तोड़ दिया मंच
निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कांग्रेस की चौपाल के लिए सजाया गए मंच को तोड़ दिया. इतना ही नहीं मंच पर कब्जा कर कांग्रेस के लोगों को गांव से बाहर भगा दिया गया. इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई भी की गई. हाथापाई में एक महिला पार्षद के चोटिल होने और अजय कुमार लल्लू का चश्मा टूटने की भी खबर है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य कांग्रेस नेता किसी तरह गांव से बचकर निकले. ग्रामीणों का आरोप है कि निषादों के नाम पर कांग्रेस बेवजह की राजनीति कर रही है.


बैकफुट पर हैं कांग्रेस के नेता
कांग्रेस की नदी अधिकार यात्रा में हुए हंगामे के बाद हड़कंप मच गया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हंगामे की बात कबूल की है. इस घटना के बाद कांग्रेस के नेता से बैकफुट पर हैं. कांग्रेस ने इसे मामूली विवाद बताते हुए निषाद पार्टी पर हंगामा कराने का आरोप लगाया है.


बसवार गांव से शुरू हुई थी यात्रा
गौरतलब है कि, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर ये यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा एक मार्च को प्रयागराज के बसवार गांव से शुरू हुई थी. निषादों के नाम पर शुरू की गई यात्रा में इसी समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाकर हंगामा हुआ है. मारपीट की बात भी सामने आई है.


ये भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा- न्याय के लिए चीख रहा है हर रोज कोई न कोई परिवार


Haridwar Kumbh 2021: निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के साथ महाकुंभ का आगाज, CM त्रिवेंद्र भी हुए शामिल