संभल: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, चार गिरफ्तार
संभल के कोतवाली नूरियो सराय में पुलिस एक वारंटी अपराधी को पकड़ने के लिए गई थी. जैसे ही टीम गांव पहुंची गांव के लोगों और अपराधी के परिवार के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
![संभल: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, चार गिरफ्तार Villagers attack on police team in sambhal uttar pradesh ann संभल: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, चार गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/25/b82d205661c1b67522fa09b10e741575_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस टीम पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक संभल के कोतवाली नूरियो सराय में शनिवार शाम पुलिस एक वारंटी अपराधी को पकड़ने के लिए गई थी. जैसे ही टीम गांव पहुंची और अपराधी को पकड़ने की तैयारी में थी. तभी गांव के लोगों और अपराधी के परिवार के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूट गए.
जान बचाकर भागना पड़ा
पुलिस टीम को जान बचाकर गांव से भागना पड़ा. सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. अपराधी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:
काशी के मददगार: WhatsApp नंबर पर RTPCR रिपोर्ट भेजें कोरोना मरीज, घर पहुंचेगा खाना
बांदा जेल में कैद माफिया मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव, शनिवार को हुई थी कोविड जांच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)