संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस टीम पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक संभल के कोतवाली नूरियो सराय में शनिवार शाम पुलिस एक वारंटी अपराधी को पकड़ने के लिए गई थी. जैसे ही टीम गांव पहुंची और अपराधी को पकड़ने की तैयारी में थी. तभी गांव के लोगों और अपराधी के परिवार के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूट गए.
जान बचाकर भागना पड़ा
पुलिस टीम को जान बचाकर गांव से भागना पड़ा. सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. अपराधी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: